सतना के चित्रकूट से अगवा हुए दो जुड़वां बच्चों की लाशें तालाब से बरामद की गई हैं। खबरों के मुताबिक किडनैपर्स ने फिरौती लेने के बाद भी बच्चों को नहीं छोड़ा और अपनी पहचान छिपाने के लिए उनकी हत्या कर दी। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बच्चों की बरामदगी की खबरें कई दिनों से चल रही थीं लेकिन ये खबरें झूठी साबित हुईं और पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद बच्चे सही सलामत बरामद नहीं हो पाए और शनिवार रात को उनकी लाशें बरामद हुईं। बच्चों के परिजनों का बुरा हाल है वहां पूरे चित्रकूट और सतना में आक्रोश और तनाव का माहौल है। जानकारी मिली है कि बच्चों की किडनैपिंग के पीछे उनके स्कूल के ही कुछ लोगों का हाथ था और बच्चों ने उन्हें पहचान लिया था जिसके कारण इन लोगों ने बच्चों की हत्या कर दी। आपको बता दें कि 12 फरवरी को इन बच्चों का स्कूल की बस से अपहरण कर लिया गया था और तब से ही एमपी और यूपी की पुलिस इनकी जांच में जुटी हुई थी।