पूर्व सीएम शिवराज मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूरी तरह मैदान में उतर चुके हैं। बालाघाट में आज इसका नजारा देखने को मिला। शिवराज की सभा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। शिवराज ने मंच से कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा। वहीं मौजूद कार्यकर्ताओं ने , शिवराज तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,… किसानों के सम्मान में शिवराज सिंह मैदान में जैसे नारे भी लगाए। शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान बैलगाड़ी पर सवार होकर बालाघाट कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर धरना दिया। शिवराज सिंह के साथ हजारों की संख्या में किसानों ने भी धरना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शिवराज ने धान के समर्थन मूल्य पर 750 रुपए और अन्य फसलों के समर्थन मूल्य पर 500 रुपए का बोनस दिए जाने की मांग की। शिवराज ने कहा कि सरकार कुंभकर्णी नींद में है।