खंडवा के छैंगांव माखन स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के भाषण के दौरान जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई। नंदू भैया और अर्चना चिटनीस के समर्थकों के बीच नारेबाजी करने को लेकर वाद-विवाद हुआ और झड़प की नौबत आ गई। इस विवाद से भड़के नंद कुमार सिंह चौहान ने मंच से कहा कि मुट्ठी भर लोग , काम बिगाड़ने आये है।
नंदू भैया को शांत कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने उन्हें हटाकर माइक संभाला और कार्यकर्ताओं से भारत माता की जय के नारे लगवाए।
वहीं बार बार समझाने के बावजूद भीड़ में मौजूद लोग आपस में उलझते रहे। जिन्हें शांत कराने के लिए खंडवा भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले को भीड़ के बीच जाना पड़ा। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।