एमपी के सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, एआईसीसी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेताओं ने भारत के बदले पर खुशी जाहिर करते हुए वायु सेना को बधाई दी है। सीएम कमलनाथ ने आज सुबह की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर ट्वीट किया है कि – भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों द्वारा
आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है- भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं। इसके अलावा अरुण यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी ने भी बधाई दी है।