जैशे मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद जहां पूरे देश में वायुसेना को बधाई का सिलसिला जारी है वहीं जश्न भी शुरू हो गया है। इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मिठाई बांटकर सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर विधायक रमेश मैंदोला, पूर्व विधायक जीतू जिराती सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कैलाश विजयवर्गीय ने रमेश मैंदोला और जीतू जिराती को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के साथ ही नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय की अगुआई में एक वाहन रैली भी निकाली गई। इस रैली में तिरंगा झंडा लिए कार्यकर्ता शामिल हुए।