पखांजूर में किसान संघ ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया….जिसमें सैकड़ों किसान इकट्ठे हुए….सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बंग बंधुओ को वन भूमि का पट्टा देने की मांग को लेकर था। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पखांजूर क्षेत्र के आदिवासियों को वन भूमि का पट्टा दिया था लेकिन बंगलियों को इससे दूर रखा गया था…वहीं 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने बंग बंधुओ की मांग को जायज बताते हुए पखांजुर क्षेत्र में निवासरत बंगलिओ को वन भूमि का पट्टा देने का वादा किया था….हालांकि सरकार बनने के बाद भूपेश सरकार ने कई बड़े फैसले लिया परंतु बंग बंधुओ को वन भूमि का पट्टा देने पर अबतक कोई विचार नही किया। जिससे नाराज किसानों ने आज एक दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया…