MP के इस Air Base से उड़ान भरी थी जैश के Camp पर हमला करने वाले Mirage 2000 ने

खबरों के मुताबिक पाक आकुपाइड कश्मीर में आतंकी कैंपों में तबाही मचाने वाले मिराज 2000 फाइटर जेट एमपी के ग्वालियर स्थित महाराजपुर एयबेस से निकले थे। इसके पीछे बड़ा कारण यह था कि पाकिस्तान की नजर पठानकोट और आदमपुर एयर बेस पर थी, इसी वजह से फारवर्ड एयरबेस को इस हमले के लिए नहीं चुना गया। हालांकि एयर फोर्स या किसी आधिकारिक सोर्स ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन जानकारों का कहना है कि ग्वालियर एयरबेस पाकिस्तान में हाल के मौके पर हमला करने के लिए सबसे सही जगह है। अगर बॉर्डर के पास वाले किसी ठिकाने से फाइटर विमान उड़ते तो पाकिस्तान सतर्क हो जाता। लेकिन ग्वालियर से उड़ान भरने के कारण पाकिस्तान को पता नहीं चला और पीओके में हमला करके यह फाइटर जेट वापस लौट आए। यह भी बताया जा रहा है कि इतनी ज्यादा दूरी तय करने के दौरान विमानों को हवा में ही फ्यूल भरा गया होगा।
क्या है ग्वालियर एयर बेस में-
ग्वालियर एयर बेस में वायुसेना की नं. 7 स्क्वार्डन तैनात रहती है जिसके बेड़े में मिराज 2000 विमान शामिल हैं जिनके जरिए पीओके में हमला किया गया था। नंबर सेवन स्क्वार्डन पहले भी कई हवाई हमलों में भाग ले चुकी है। पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 की लड़ाई के अलावा करगिल वार में भी इसके जांबाज लड़ाकों ने हिस्सा लिया था।

(Visited 119 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT