एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा कि वे नरेंद्र मोदी और अमित शाह की पूजा करते हैं जिसके बाद एमपी के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करके शिवराज सिंह चौहान को चापलूस कहा। हालांकि शिवराज को चापलूस कहने वाले जीतू पटवारी खुद को राहुल गांधी का अंध भक्त कहते नहीं थकते। पिछले दिनों खुद जीतू पटवारी ने जोर देकर कहा था कि वे राहुल गांधी के अंध भक्त हैं। मतलब जीतू पटवारी राहुल गांधी के अंध भक्त हैं तो वो चापलूसी नहीं कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता का बयान है और शिवराज का बयान चापलूसी है। आप भी सुनिए जीतू पटवारी का वो बयान जिसमें उन्होंने खुद को राहुल गांधी का अंध भक्त बताया था।