Rajyasabha chunav से पहले बढ़ा Digvijay singh का तनाव. पार्टी के इन विधायकों की वजह से लग रहा है डर.

राज्यसभा चुनाव में ये तय है कि बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा जाएंगे. और कांग्रेस की तरफ से भी यही निर्देश हैं कि दिग्विजय सिंह को वरियता दी जाए. इसके बावजूद दिग्विजय सिंह खौफजदा हैं. डर इस बात का है कि कहीं उन्हीं की पार्टी के विधायक उन्हें धोखा न दे जाएं. वैसे भी बीजेपी के शगूफे के बाद खुद कांग्रेस के कुछ नेता दबी जुबान में दलित प्रत्याशी को आगेबढ़ा कर वोट देने की बात कह रहे हैं. पर दिग्विजय सिंह के डर की वजह कुछ और ही है. और ये वजह इतनी बड़ी है कि दिग्विजय सिंह ने खुद ही राज्यसभा चुनाव के नियमों को बदल दिया है. ऐसी खबरे हैं कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के सभी विधायकों को एक साथ राज्यसभा नहीं आने देंगे. वैसे अपने राजा बाबू के लिए कांग्रेस ने इतना तो कर ही दिया कि जीत के लिए 52 वोट की जरूरत है लेकिन दिग्विजय सिंह को 54 विधायक वोट करेंगे और बाकी फूल सिंहबरैया को. पर सुनने में आया है कि दिग्विजय सिंह इतने पर भी संतुष्ट नहीं है. इसलिए उन्होंने विधायकों को दो अलग अलग पाली में ले जाने का फैसला किया है. यानि कांग्रेस के जो विधायक दिग्गीराजा को वोट करने वाले हैं वो पहले पहुंचेंगे. उसके बाद बरैया को वोट करने वाले विधायक जाएंगे. पर इतना डर किस बात का. जब उनको पहले वोट करने का निर्देश है तो दिग्विजय सिंह क्यों डरे हुए हैं. ये डर फूल सिंह बरैया का नहीं उस सबोटाज का है जिसका डर इस चुनाव में शुरू से बना हुआ है. दिग्विजय सिंह ही नहीं पूरी कांग्रेस को डर है कि कुछ विधायक उन्हें धोखा न दे जाएं. खबर तो ये भी है कि कुछ समय से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. और खुद कमलनाथ दिग्विजय सिंह का करियर बिगाड़ने पर तुले हैं. अगर वाकई ऐसा है तो दिग्विजय का ये डर लाजमी ही है. जिससे निजात तो उन्हें राज्यसभा के नतीजों के बाद ही मिल सकेगी.
#rajyasabhaelection
#mpnews
#newslivemp
#digvijaysingh
#jyotiradityascindia
#congress
#bjp
#phoolsinghbaraiya
#sumersinghsolanki
#kamalnath

(Visited 92 times, 1 visits today)

You might be interested in