आगर मालवा में प्रशासन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा है। यहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। ये कार्यकर्ता समारोह की सूचना न दिए जाने से नाराज थे। और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए समारोह में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओँ का कहना था कि हमें पहले तो हमें समारोह की सूचना नहीं दी गई और फिर मंच में भी हमें स्थान नहीं दिया गया। हंगामा करने के बाद सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम से चले गये। साथ ही धमकी दी कि
आने वाले लोक सभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा देखने को मिलेगा। जिस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। हम उसका विरोध करते है ।