आगामी त्योहारों और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग के अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में 1 मार्च से लेकर आगामी आदेश तक पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लंबी छुट्टी लेने पर रोक लगाई गई है। ज्यादा जरूरी होने पर संबंधित एसपी, आईजी या डीजीपी की मंजूरी के बाद ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी ले सकेंगे।