और इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि दुनिया भर में आतंक का पर्याय बन चुका पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का मुखिया अज़हर मसूद इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई में मारा जा चुका है। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है। दरअसल 26 फरवरी को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में जो इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई हुई थी उसमें अजहर मसूद भी मारा गया था। इस बात के सबूत कुछ अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारों को भी मिले हैं जिन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में जाकर आतंकी ठिकानों पर हुए भारतीय वायुसेना के हमले के सबूत जुटाए और इस बात की तसदीक भी की कि इस हमले में आतंक का आका अजहर मसूद भी मारा गया है। हालांकि पाकिस्तान के मंत्री इस बात का दावा कर रहे हैं कि अजहर मसूद बीमार है और अस्पताल में भर्ती है लेकिन सूत्रों का कहना है कि अजहर मसूद मारा जा चुका है और बीमारी का बहाना बनाकर उसकी मौत को भारतीय स्ट्राइक में होना न बताकर बीमारी से होना बताया जा सके। सूत्रों का यह भी कहना है कि पाकिस्तान की ओर से कभी भी इस बात की घोषणा की जा सकती है कि अजहर मसूद की मौत बीमारी से हुई है लेकिन ये मौत दरअसल इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक के दौरान हो चुकी है।