प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शनिवार को विदिशा पहुँचे। सिसोदिया यहाँ एसएटीआई डिग्री कॉलेज में चल रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जहाँ सिसोदिया ने
विजेता टीम को ट्राफी दी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरुस्कार बांटे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला किया और कमलनाथ सरकार की पैरवी करते नजर आए।