छिंदवाड़ा में अचानक बदले मौसम के कारण हुई ओलावृष्टि और भारी बारिश से फसलों को खास नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान खेत में लगी गेहूं की फसल और सब्जियों को हुआ है। खेत में बर्फ की सफ़ेद चादर बिछ गई थी। जिससे फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। वहीं खमारपानी स्कूल के सामने अचानक हुई ओलावृष्टि से सैकड़ो की संख्या में पक्षियों की जान चली गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पीड़ित किसानो से मिलने पहुंचे और ओलावृष्टि और बारिश में हुई बर्बाद फसलों के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि इन फसलों का सर्वे करने के लिए अधिकारियो से बात करूँगा और किसानो को पूरी मदद की जाएगी।