अमरवाड़ा के कुंडीपुरा में एक सड़क हादसे में कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में कार की टक्कर ट्रक से हुई थी। जिसमें कार चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक गुरैया का रहने वाला है। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। दरअसल यह कार बारात लेकर जा रही थी जब यह हादसा हुआ। हादसे से सभी परिवारजनों के बीच दुख की लहर पसरी हुई है।