आपसी विवाद में चाकूबाजी के कारण एक बुजुर्ग की मौत के बाद सनावद जिला अस्पताल में सैकड़ों लोगों ने जमकर बवाल मचाया। इन लोगों ने पुलिस पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। दरअसल सनावद के कोटल्याखेड़ी में 2 फरवरी को खेत की मेड़ लेकर गोपाल नामक व्यक्ति का उसके चचेरे भाइयों से विवाद हो गया था जिसमें चाकू लगने से घायल गोपाल को सनावद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में गोपाल को गम्भीर घायल हालात मे खंडवा रेफर किया गया था। जहां गोपाल का 20 दिन तक इलाज चला। मगर हालत में सुधार नही हुआ। तो गोपाल को घर कोटल्याखेड़ी ले आये। सोमवार को गोपाल को और अधिक तबियत खराब होने पर सनावद सिविल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे ही मौत हो गई थी। मंगलवार को पीएम के बाद शव लेने करीब 200 से अधिक ग्रामीण अस्पताल आये। जहां हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीओपी एवं बड़वाह टीआई तोमर ने परिवार वालो को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवार वाले पीएम के लिए राजी हुए। जहां परिवार के 5 सदस्यों की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया। टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होने पर कार्यवाही की जाएगी।