MP के CM कमलनाथ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 76 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस करके कमलनाथ ने कहा कि जब सरकार बनी तब प्रदेश कंगाल था और सरकार में आते ही उनकी पहली प्राथमिकता किसानों का कर्जमाफ करने की थी। CM ने कहा कि आज की तारीख तक 25 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्जा माफ हो चुका है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर हुए ट्रांसफरों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये उन लोगों के ही हुए हैं, जो जेब में भाजपा का बिल्ला लेकर घूमते थे। लोकसभा चुनाव के बाद और ट्रांसफर किए जाएंगे। कमलनाथ ने पिछले 76 दिनों में किए गए कामों की लिस्ट गिनाई। इसके बाद उन्होंने भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार से 15 साल और केंद्र सरकार से पांच साल का हिसाब देने की मांग की। हालांकि कमलनाथ के इस रिपोर्ट कार्ड पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सवाल उठाए हैं। ट्विटर पर शिवराज ने कमलनाथ और कांग्रेस सरकार पर जमकर तंज कसा है। शिवराज ने लिखा है कि जो पार्टी 70 साल में कुछ नहीं कर पाई उसने 76 दिनों में 83 काम करने का ढिंढोरा पीट दिया। शिवराज ने कहा कि प्रदेश को एक दो नहीं बल्कि ढाई मुख्यमंत्री चला रहे हैं।