राफेल पर Digvijay Singh ने कर दी बड़ी गलती. बीजेपी की जगह खुद ही हो गए ट्रोल

लड़ाकू विमान राफेल के उड़ान भरने से लेकर भारत आने तक कांग्रेस का हर नेता सिर्फ आलोचना करता ही सुनाई दिया. वैसे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते लोकसभा चुनाव से ही राफेल को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया था. लेकिन राफेल की भारत में लैडिंग को कोई रोक नहीं सका. सिवाय आलोचना के अलावा वैसे भी कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं था. उसमें भी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ऐसी गलती कर गए कि राहुल गांधी की मुहिम पर पानी फिर गया. और गेंद बीजेपी के ही पाले में चली गई. ट्वीट करते में दिग्विजय सिंह ने बड़ी गलती कर दी और मजाक बन गए. दिग्विजय ने ट्विट किया कि एक राफेल की कीमत कांग्रेस ने 746 तय की थी . लेकिन चौकीदार महोदय ने आज तक नहीं बताया कि राफेल कितने में खरीदा है. अब तो उसकी कीमत बता ही दें. बस इस ट्वीट में दिग्विजय करोड़ लगाना भूल गए. गलती का अहसास होते ही दूसरा ट्वीट किया और भूल सुधार की जानकारी दी. पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ट्वीटर ने इस बात पर उनका माखौल उड़ाना शुरू कर दिया. एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी खुद राफेल की अलग अलग कीमत बताते रहे कभी 520 करोड़, कभी 526 करोड़, कभी 540 से लेकर 740 करोड़ तक अब दिग्गी राजा ने नया आंकड़ा पेश कर दिया है. एक ने लिखा कि 746 तो राफेल का खिलौना भी नहीं मिलता. एक ने कमेंट किया कि कांग्रेस वालों ने पप्पू के खेलने के लिए राफेल ऑर्डर किया था. जिसकी कीमत 746 रूपये थी. पर मोदी जी ने ओरिजिनल खरीद लिया. एक ने लिखा कि इतने में तो अब्दुल राफेल का पंचर भी नहीं जोड़ेगा. देखिए ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स. #mpnews #newslivemp #राफेल #digvijaysingh

(Visited 51 times, 1 visits today)

You might be interested in