दंतेवाड़ा के गीदम ब्लॉक में बने वृध्दाश्रम में वृध्द मदिलाएं बदहाली के बीच रहने को मजबूर है….आश्रम में ना तो पीने का पानी सही है ना ही बीजली रहती है और तो और महिलाओं के लिए शौचालय तक नहीं है…..जानकारी की माने तो 2016 में अमृत बस्तर सेवा समिति ने इस आश्रम की शुरूआत की थी…साथ ही समिति की ओर से हर साल फंड भी आश्रम को दिया जाता है फिर भी इस आश्रम में वृध्द महिलाओं के लिए कोई सुविधा नहीं है….वहीं आश्रम की केयर टेकर का कहना है की पंचायत के लोग आश्रम का सहयोग नहीं करते हैं ना ही सचिव साथ देता है और समय समय पर पैसे भी मांगते है
…….और जब भी निरिक्षण किया जाता है तो आश्रम से नोटिस पहुंचया जाता है ……..पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है……….