हरदा में आज भाजपा ने धिक्कार दिवस मनाया | कलेक्टर कार्यालय के सामने हुई सभा में अनुशासीत पार्टी कही जाने वाली भाजपा के विधायक संजय शाह अपनी मर्यादा भूल गए | सभा में भाषण के दौरान जिले की टिमरनी विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय शाह ने सरकार द्वारा युवाओ को मवेशी हांकने का प्रशिक्षण देने पर सवाल उठाये | उन्होंने कहा की प्रदेश का कांग्रेस सरकार का पूरा मंत्रिमंडल पहले ढोर (मवेशी )चराना सीखे फिर सरकार चलाना सीखे | वहीं सफाई देते हुए विधायक संजय शाह का कहना है कि उन्होंने इस शब्द का उपयोग उदहारण के लिए किया था |