चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हो सकता है चुनाव की तरीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने रविवार को शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस प्रेस कॉन्फेंस में चुनाव आयोग के अधिकारी मीडियाकर्मियों से बातचीत करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित जानकारी साजा करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रेस कान्फेंस में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा संबोधित कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने रविवार को राजधानी दिल्ली में विज्ञान भवन के हॉल नंबर एक में प्रेस कॉन्फेंस रखी है। सूत्रों के अनुसार इस बार के लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो सकते हैं। और पिछली बार की तरह पहले चरण का चुनाव 10 अप्रैल तक हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में और बिहार में चार से पांच चरणों में चुनाव हो सकता है. इस दौरान लोकसभा चुनावों के साथ ही चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों का ऐलान भी कर सकता है. गौरतलब है कि चुनावों की घोषणा के बाद से आचार सहिंता भी लग जाएगी। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों पर प्रचार करने में कई तरह की रोक होगी।

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT