नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ग्वालियर में खुलेगा जियो साइंस म्यूजियम

ग्वालियर मैं जल्द ही जियो साइंस म्यूजियम खुलने जा रहा है ….इस म्यूजियम के खुल जाने से खनिज विभाग विषय के विद्यार्थी यहां शोध कर सकेंगे…. इसके साथ ही इस म्यूजियम में देशभर में पाए जाने वाले विभिन्न मिनरल्स को भी प्रदर्शित किया जाएगा…. जिससे कि यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके ।34 करोड़ की लागत से बनने वाले इस म्यूजियम का शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुरूआत की… इस मौके पर मुरैना सांसद अनूप मिश्रा और महापौर विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद रहे….वहीं खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह ग्वालियर के लिए बहुत बड़ी सौगात है इसका निर्माण महाराज बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट में किया जाएगा ………..साथ ही केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को रेलवे स्टेडियम में नई घास बिछाने का भी ऐलान किया। गौरतलब है कि ग्वालियर में रेलवे का बहुत पुराना हॉकी स्टेडियम है लेकिन समय के साथ इसकी घास खराब हो गई है…जिससे कि वर्तमान में इसका खेलने के लिए उपयोग नहीं किया जा रहा है….

(Visited 44 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT