वारासिवनी में न्यूज लाइव की मुहिम रंग लाई है। यहाँ रेत माफियाओं के खिलाफ न्यूज लाइव लगातार खबरें दिखा रहा था। और प्रशासनिक अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई का दबाव बनाया जा रहा था। जिससे चलते शनिवार को प्रशासन हरकत में आया। और रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए। दीन दयाल चौक से तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त किए गए हैं। जप्त ट्रैक्टर ट्राली को थाने में खड़ा कर दिया गया है। साथ ही आरोपी ट्रैक्टर मालिकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पर खनिज और संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल का इलाका होने के बावजूद जब इलाके में रेत माफियाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। तो सवाल यह उठता है कि प्रदेश के बाकी इलाकों में रेत माफियाओं पर लगाम कैसे लगेगी।