भीम आर्मी ने सोमवार को जिला महासचिव रूपेश कैन के नेतृत्व में डबरा में धरना प्रदर्शन किया। यह धरना पिछले महीने हुई तीन हत्याओं को लेकर था। धरने में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए। इस दौरान धरने का नेतृत्व कर रहे भूपेश कैन ने कहा कि डबरा में जाटव समाज को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। समाज के लोगों ने डबरा एसडीएम को भी आवेदन भी दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। इसलिए भीम आर्मी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है। हालांकि क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह गौर अपने पुलिस बल के साथ जल्द ही मौके पर पहुंच गए। और मृतक के परिजनों से बातचीत कर उनको आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्ऱवाई की जाएगी। जिसके बाद भीम आर्मी ने धरना खत्म कर दिया।