विंध्य के कद्दावर कांग्रेसी नेता सुंदरलाल तिवारी का उनके गृहग्राम रीवा के तिवनी में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीएम कमलनाथ, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, मंत्री जीतू पटवारी, लखन घनघोरिया, कमलेश्वर पटेल, पीसी शर्मा विधायक कुणाल चौधरी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य दलों के नेता भी तिवनी पहुंचे। रीवा ही नहीं आसपास के इलाकों और पूरे मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में लोग सुंदरलाल तिवारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे और उनकी शवयात्रा में भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि सोमवार को सुबह योगा करते समय सुंदरलाल तिवारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनका निधन हो गया था।