मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद जिन लोगों को लग रहा था कि ट्रांसफरों पर रोक लग जाएगी उनके मुगालते अब दूर हो जाने चाहिए क्योंकि ट्रांसफर की लिस्ट अभी भी जारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक अब भी बैक डेट में ट्रांसफर लिस्ट जारी हो रही हैं। बुधवार को भी पुलिस आरक्षकों के ट्रांसफर की एक लिस्ट सामने आई है। इसमें प्रदेश भर से 48 आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है। इस लिस्ट में हाथ से 5 मार्च की तारीख डाली गई है।