भोपाल के कोलार इलाके में नगर पालिका बनाने का विरोध किया जा रहा है। स्थानीय भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसके खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। कल रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम में ज्ञापन दिया था वहीं आज निर्वाचन आयोग पहुंचकर निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन दिया। रामेश्वर शर्मा ने आचार संहिता लागू रहने तक इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की भी मांग की है। रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों को भ्रमित करने के लिए यह प्रस्ताव लाई है। रामेश्वर शर्मा ने इस प्रस्ताव के विरोध में जन आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।