इंदौर के भंवरकुआं इलाके में बने ट्रांसपोर्ट नगर में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। ये आग एक टायर के गोदाम में लगी। आग इतनी विकराल थी की कई किलोमीटर दूर से उसका धुआं नजर आ रहा था। देखते ही देखते 10 टायर दुकानों में आग फैल गई और पूरे इलाके में दहशत मच गई। टायरों के जलने से निकला जहरीला धुआं आसपास के इलाके में फैलने से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कई घंटों तक टायरों में लगी आग सुलगती रही। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।