बुधवार को बड़वाह क्षेत्र के किठुद गांव की नहर में एक युवक का शव मिलने की सूचना बड़वाह पुलिस को मिली थी…. जिसके बाद पुलिस नें युवक के गले में रस्सी लपटी देख हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी….. मृतक की पहचान ग्राम भठूली के घिसिया के रूप में हुइ है….. पुलिस की जांच में सामने आया की युवक की भाभी ने अपनी बहन और भतीजे के साथ मिकर युवक की हत्या की है …. हत्या का कारण पुछने पर मृतक की भाभी ने बताया की वह उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था….और उसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने भतीजे और बहन के साथ मिल कर हत्या की योजना बनाई थी ……. वहीं बड़वाह पुलिस ने इस अंधे कत्ल का 24 घंटो के अंदर खुलासा कर पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में होने वाली इस तरह की अपराधों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाया है……