प्रदेश की राजधानी भोपाल में कबाड़खाना इलाके में शुक्रवार को सुबह टायर गोदाम भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। और बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई। टायरों के जलने से फैला काला धुआं इलाके में चारों तरफ फैला हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी घटना का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाके में ट्रकों की आवाजाही काफी होती है। और ट्रक से ही किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी होगी। जिससे आग लगी है। फिलहाल घटना में किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है।