बिलासपुर में हुए शुभम हत्याकांड को लेकर पुलिस ने यू टर्न ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में किसी तरह की एसआईटी का गठन नहीं किया है। क्योंकि, इस मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी की जरूरत ही नहीं है। यह कहना है पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा का। दरअसल शुभम हाई प्रोफाइल मर्डर केस को लेकर व्यापारी वर्ग और जनप्रतिनिधि लगातार दबाव बना रहे थे। ऐसे में विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आनन-फानन में जांच दल बनाया। और आईजी ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। लेकिन इस बीच मीडिया में एसआईटी गठन की खबर आने लगी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने एसआइटी के गठन से साफ इन्कार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक की माने तो इस पूरे मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।