भिंड जिला पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को धमकाकर टेरर टैक्स मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जमुना ऑटो फैक्ट्री के मालिक एन एम क्यू समसी ने पुलिस को आवेदन दिया था कि उनके मोबाइल पर कॉल कर अज्ञात लोगों ने उन्हें धमकाते हुए 10 लाख रुपए की मांग की है। साथ ही कुछ दिनों पहले उनकी गाड़ी के पर फायरिंग भी की गई थी। इस मामले में फैक्ट्री से हाल ही में निकाले गए कर्मचारी आशीष शर्मा पर शक जाहिर किया गया था जिसके बाद पुलिस ने आशीष शर्मा और उसके साथी जीतू परमार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपी हरीश भार्गव, गौरव राठौर और शेर सिंह अभी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक ने इनके ऊपर पांच पांच हजार रुपये के नाम की घोषणा भी की है।