सिंधिया घराने का गढ़ कहलाने वाली MP की गुना-शिवपुरी संसदीय सीट जीतना BJP के लिए पिछले कई चुनावों से टेढ़ी खीर बना हुआ है। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां से सांसद हैं और अब पार्टी कार्यकर्ता मथुरा की BJP सांसद हेमामालिनी को महाराज से टक्कर दिलवाने की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाराज सिंधिया के चॉकलेटी चेहरे के सामने किसी फिल्मी कलाकार को ही उतारा जाना चाहिए और BJP के पास ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है। हालांकि कुछ कार्यकर्ता चाह रहे थे कि पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान सिंधिया को टक्कर दें लेकिन शिवराज का कहना है कि उनके सामने दिग्विजय सिंह या नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी प्रस्ताव है। इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर शिवराज गुना से नहीं लड़ रहे हैं तो फिर हेममालिनी को ही यहां से उम्मीदवार बनाया जाए। अब देखना है कि क्या BJP ड्रीम गर्ल बसंती महाराज के चॉकलेटी चेहरे को टक्कर देने के लिए चुनाव मैदान में उतारेगी या फिर BJP अपने पुराने नेताओं पर ही दांव लगाएगी।