होली के अवसर पर दतिया में हर साल की तरह इस साल भी महामूर्ख सम्मेलन रखा गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय दादा राम प्रसाद कटारे की स्मृति में रखा जाता है। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चला। जिसमें पहले बुंदेली लोक कलाकार नारायण कुशवाह और साथी पंडित विनोद मिश्र ने लोकगीतों का गायन कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसके बाद लोगों ने बुंदेली फाग महोत्सव और अन्य गीतों लुफ्त उठाया। सम्मेलन की शुरुआत दादा कटारे जी की फोटो पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद सभी कवियों का माल्यार्पण कर सम्मेलन की पहचान टोपी पहनाई गई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि ओम कटारे, विशेष अतिथि श्रीराम शर्मा सहित कई वरिष्ठ लोग शामिल हुए।