CM के घर में स्वाइन फ्लू का कहर

मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृहनगर छिंदवाड़ा में स्वाइन फ्लू का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। और जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू से संबंधित वैक्सीन और दवाइयां नहीं होने के चलते मरीजों को नागपुर रेफर किया जा रहा है। छिंदवाड़ा के चंदनगांव में रहने वाली महिला को भी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर नागपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पहले भी जिले में स्वाइन फ्लू से 4 लोगो की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी जिला हॉस्पिटल प्रबंधन गंभीर नहीं है। जिला हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू से संबंधित वैक्सीन और दवाइया उपलब्ध नहीं है। जिले में मेडिकल कॉलेज भी खुल गया है पर वहाँ भी स्वाइन फ्लू का इलाज नहीं हो पा रहा है। वही जब इस मामले में जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय मोहन वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने स्वाइन फ्लू कैसे फैलता है और उससे बचने के लिए क्या उपयोग करना चाहिए यह कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया है।

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT