गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने बीजेपी में शामिल होने और बीजेपी के टिकट पर छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान क्या किया छिंदवाड़ा में विरोध के सुर बुलंद होने लगे। बीजेपी के अमरवाड़ा विधायक रहे प्रेमलाल ठाकुर के बेटे उत्तम ठाकुर ने मनमोहनशाह बट्टी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रेस रिलीज भी जारी कर दी है। वहीं माना जा रहा है कि स्थानीय नेताओं के विरोध के चलते पार्टी की प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बट्टी को शामिल करने का फैसला फिलहाल टाल दिया है और यही कारण है कि छिंदवाड़ा लोकसभा और विधानसभा दोनों के टिकट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। बट्टी ने दो दिन पहले बीजेपी में जाने का ऐलान किया था लेकिन अभी तक उनकी विधिवत बीजेपी में एंट्री नहीं हो सकी है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर पार्टी में ज्यादा विरोध हुआ तो बट्टी का बीजेपी में शामिल होना और टिकट मिलने पर भी तलवार लटक सकती है। फिलहाल आपको बता रहे हैं कि बट्टी का विधानसभा क्षेत्र रहे अमरवाड़ा के बीजेपी नेताओं ने क्या आरोप लगाए हैं।