टिकट वितरण से सीधी की सियासत हुई टेढ़ी

सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद रीति पाठक को टिकट मिलने के बाद से क्षेत्र में लगातार घमासान मचा हुआ है। इस घमासान के चलते संगठन भी हरकत में आ गया है। और पार्टी के जिला अध्यक्ष कांतिदेव सिंह बैकफुट पर हैं। कांतिदेव सिंह ने ना सिर्फ अपना इस्तीफा वापस लिया है। बल्कि बाकी पदाधिकारियों के इस्तीफे को भी आवेश में आया फैसला बताया है। दरअसल सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र में टिकट वितरण से उपजे विवाद के बाद पार्टी के सभी पदाधिकारी तुरंत एक्सन में आए और कांति देव सिंह के घर में बैठक रखकर डैमेज कंट्रोल पर काम करना शुरू किया। जिसके बाद देर शाम पत्रकार वार्ता बुलाकर सबने अपने-अपने पक्ष रखे। जिसमें भाजपा के सिंगरौली जिला अध्यक्ष कांची देव सिंह ने साफ कहा कि आवेश में आकर कार्यकर्ताओं से गलती हुई है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह ने साफ किया कि यहां सब कुछ ठीक है इसके अलावा भाजपा की उम्मीदवार रीती पाठक ने कहा की नाराजगी हो सकती हैं पर सब मिलकर काम करेंगे।

(Visited 109 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT