कुरवाई में रेत माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं। वजह है प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही। यहाँ प्रशासन ने अधिकारियों को अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। निर्देश मिलने के कुछ दिनों तक अधिकारियों ने कार्रवाई भी की और रेत माफियाओं के हौसले भी पस्त हो गए। पर कुछ दिनों बाद ही मुहिम सस्ती पड़ गई। और रेत माफिया फिर से सक्रिय हो गए। खनिज माफिया दुगनी ताकत के साथ रेत के अवैध उत्खनन में जुट गए हैं। जिसमें माफियाओं को प्रशासनिक अधिकारियों का भी बखूबी साथ मिल रहा है। इन माफियाओं पर 20 से 50 हजार तक का जुर्माना लगाकर बड़ी ही आसानी से छोड़ दिया जा रहा है। और दोनो की जुगलबंदी से धरती का सीना छलनी कर देश को बड़ा नुकसान पहुँचाया जा रहा है।