Loksabha Election 2019- अभी तक 540 करोड़ की नगदी और सामान जब्त

देश में निष्पक्ष चुनाव कराने के चुनाव आयोग के निर्देश पर अमल करते हुए एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा देशभर में ऑब्जर्वर्स और निगरानी टीमें तैनात की गई हैं। इन टीमों के द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अभी तक लगभग 540 करोड़ रुपए की सामग्री जप्त की गई है जिसमें 143 करोड़ रुपए से ज्यादा नगद हैं साथ ही लगभग 90 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, लगभग 132 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाइयां, सोना और अन्य कीमती सामान पकड़ा गया है। आयोग ने कहा कि 163 करोड़ रुपये के अन्य कीमती सामान और 12 करोड़ रुपये के दूसरे सामान भी जब्त किए गए हैं। तमिलनाडु में जब्त किए गए नगद और अन्य सामानों की कीमत लगभग 107 करोड़ रुपये है। जबकि उत्तर प्रदेश से 105 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश से 103 करोड़ रुपये और पंजाब से 93 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और नशीली दवाएं पकड़ी गई हैं। कर्नाटक में 27 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र में 19 करोड़ रुपये और तेलंगाना में 8 करोड़ रुपये मूल्य की संदिग्ध नकदी, शराब और कीमती सामान पकड़े गए हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी। देश भर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।

(Visited 51 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT