पद सरकारी डॉक्टर और काम साइकिल चोर!.. जी हां यह कारनामा कर दिखाया है शमशाबाद सामुहिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर निर्मल जाटव ने… डाक्टर ने भोपाल के ऐशबाग से साइकिल की चोरी की… सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस जब डॉक्टर तक पहुंची तो डॉक्टर अपने रूतबे का जोश दिखाने लगा… पर पुलिस के सामने डॉक्टर की एक ना चली और डॉक्टर को पुलिस भोपाल उठा कर ले गई… इस पूरे कांड से स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कर्मचारी सकते में हैं..और आमजन के सामने पूरे स्टाफ को शर्मिन्दा होना पड़ा…