Loksabha Election 2019- किसकी सरकार बना रहा सट्टा बाजार?

2019 में केंद्र में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसको लेकर सट्टा बाजार में करोड़ों के दांव लगने शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक देश भर में प्रमुख रूप से कांग्रेस और बीजेपी पर ही सट्टा लगाया जा रहा है। कुछ अपुष्ट आंकड़ों के मुताबिक लगभग 5 से 8 हजार करोड़ रुपए देश भर में सट्टे पर दांव लग चुके हैं। मध्यप्रदेश में रतलाम और राजस्थान में जोधपुर का फलोदी बाजार का सट्टा काफी फेमस है और माना जाता है कि यहां पर जिस पार्टी के भाव ज्यादा होते हैं उसके हारने की और जिस पार्टी के दाम कम मिलते हैं उसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है। यानी एक रुपए लगाने पर जितने पैसे वापस मिलते हैं वह उस पार्टी का भाव माना जाता है। ये भी माना जाता है कि सटोरियों का आंकलन किसी भी एग्जिट पोल एजेंसी से भी ज्यादा सटीक होता है। सटोरिये जिस पार्टी को कम भाव लगाते हैं उसकी सरकार बनने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं यानि कि सटोरिये बाजार पर पैनी नजर रखते हैं। आइए अब जानते हैं कि सट्टा बाजार के मुताबिक देश में किस पार्टी या गठबंधन को ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। इस मामले में एमपी और राजस्थान के सटोरिये लगभग समान ही भाव दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पर 1 रुपए चौबीस पैसे से लेकर एक रुपए छब्बीस पैसे तक का रेट चल रहा है वहीं सटोरिये बीजेपी पर साठ से सत्तर पैसे के भाव दे रहे हैं। रतलाम के सटोरिए इस बार BJP को 275 से 280 सीटें मिलने का अनुमान लगा रहे हैं वहीं कांग्रेस को इस बार लगभग 200 सीटे मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही राजस्थान के जोधपुर का फलोदी बाजार भी केंद्र में एनडीए सरकार बनाता नजर आ रहा है। सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें मिलेंगी वहीं एनडीए 300-310 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार करेगी। सट्टा बाजार का अनुमान है कि एयर स्ट्राइक के कारण बीजेपी को 50 सीटों का फायदा होता नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस को 30 से 40 सीटों का नुकसान है। सट्टा बाजार नरेंद्र मोदी को ही दोबारा प्रधानमंत्री बना रहा है।
हालांकि न्यूज लाइव किसी भी किस्म के सट्टे का समर्थन नहीं करता न ही किसी को सट्टा खेलने की सलाह देता है और भारत में सट्टा खेलना गैरकानूनी भी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कहीं भी सट्टा खेलने या खिलवाने की सूचना मिलती है तो वे उस पर सख्त कार्रवाई करते हैं।

(Visited 586 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT