कमलनाथ को गरिया रही विवेक तन्खा की टीम ?

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार बनने के पीछे कांग्रेस के लीगल और आईटी सेल की भी काफी बड़ा हाथ रहा है। बीजेपी सरकार को आरटीआई लगाकर और कोर्ट में घेरने का काम विवेक तन्खा के नेतृत्व में कांग्रेस की आईटी और लीगल सेल ने ही किया था। लेकिन अब लगता है कि विवेक तन्खा के साथ ही कांग्रेस की आईटी सेल और लीगल सेल के कुछ पदाधिकारी भी कमलनाथ और उनकी सरकार से नाराज हैं। कुछ दिनों पहले विवेक तन्खा ने भी किसानों के मामले में सरकार को घेरने वाला ट्वीट किया था। वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट और कांग्रेस लीगल और आईटी सेल के पदाधिकारी रहे अजय दुबे ने तो बाकायदा सोशल मीडिया पर कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अजय दुबे अपनी लगभग हर पोस्ट में सरकार को गरियाने से नहीं चूक रहे। अजय दुबे ने कमलनाथ के लिए अक्षम मुखिया, भ्रष्ट, असंवेदनशील जैसे शब्दों के अलावा बुढ़उ और कायरनाथ जैसे शब्दों का भी प्रयोग अपनी पोस्ट में किया है। अजय दुबे का आरोप है कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने सरकार बनते ही पिछली सरकार के गलत कामों को लेकर उसके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की उस तरह की हिम्मत कमलनाथ एमपी में नहीं दिखा पा रहे।

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT