आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप योजना चलाई जा रही है,। जिले में स्वीप के प्रभारी जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल ने एक फोल्डर तैयार किया है, उसी फोल्डर का जिला पंचायत सभागार में विमोचन किया गया,इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इन सामग्रियों के जरिए आम जनता के बीच मतदान को प्रेरित करने की जानकारी दी जाएगी, आम जनता से मतदान करने की अपील की जाएगी,उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में कुल 62 फ़ीसदी मतदान हुआ था उसे बढ़ाकर इस बार 75 फ़ीसदी करने का हमारा लक्ष्य है,।