सोमवार सुबह शाजापुर जिले के शुजालपुर में खुशबू ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तेल में लगी आग घंटों तक धधकती रही। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपयों का तेल और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि दमकल कर्मी तेल में लगी आग को भी पानी डालकर बुझाने की कोशिश करते नजर आए। खुशबू ऑयल फैक्ट्री शुजालपुर के पास डेंडी जोड़ में स्थित है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग की लपटें देखते ही देखते पूरे कैम्पस में फैल गईं और राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फिलहाल घटना में किसी किस्म की जनहानि होने की जानकारी नहीं है।
शुजालपुर से अंकित पाटीदार की रिपोर्ट