दहशत में ग्वालियर चंबल अंचल, जारी हुआ हाई अलर्ट, इंटरनेट पर लगाम की तैयारी

ग्वालियर चंबल अंचल में उपद्रव और दंगे की आशंका से दहशत फैली हुई है। पुलिस और प्रशासन ने एहतियातन हाई अलर्ट जारी करते हुए जिले में 2 और 3 अप्रेल को धारा 144 घोषित कर दी है। आपको बता दें कि एससी एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में पिछले साल 2 अप्रैल को ग्वालियर चंबल इलाके में सबसे ज्यादा उपद्रव हुए थे। कई इलाकों में गोलियां भी चली थीं जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और इसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। पुलिस को जानकारी मिली है कि इस बार उसकी बरसी मनाने की पूरी तैयारी है। पुलिस ने पिछली बार की घटना से सबक लेकर सुरक्षा प्लान तैयार किया है ।शहर के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक 10 संवेदनशील प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।एसपी नवनीत भसीन खुद पूरे इंतजाम की निगराीन करने में जुटे हैं। स्थानीय प्रशासन ने राज्य शासन से इस दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अनुमति मांगी है यदि अनुमति मिलती है तो कल शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रह सकती है ।

(Visited 78 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT