बुजुर्गों को दुध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक रही है भाजपा

प्रदेश सरकार के PWD और पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सुमित्रा महाजन को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सज्जन सिंह ने कहा कि यह नारी शक्ति का अपमान है। पहले भी उमा भारती का अपमान हो चुका है एक मसले के चलते उनसे मुख्यमन्त्री का पद छीन लिया था
। एक तरफ भाजपा महिला सशक्तिकरण की बात करती है, दूसरी तरफ महिलाओं के अधिकार छीनती है….
ताई इस समय निराशा और हताशा की स्थिति में है….
PM मोदी और अमित शाह को तानाशाह बताते हुए कहा, कि जिन लोगो ने भारतीय जनता पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है, उन सारे बुजुर्गों को दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक रहे है।
दिग्विजय सिंह के सामने अभी तक भोपाल से भाजपा के उम्मीदवार न घोषित करने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि
भारतीय जनता पार्टी की हालत ऐसी हो गयी है, कि उम्मीदवार मिलना मुश्किल हो गया है।
हर बड़े नेता ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के सामने हथियार डाल दिए है।
साथ ही सज्जन सिंह ने कहा कि
दिग्विजय सिंह जी भोपाल से डेढ़ से 2 लाख मतों से लोकसभा का चुनाव जीतेंगे।

(Visited 104 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT