होशंगाबाद में आग का कहर, सैकड़ों एकड़ की फसल खाक, दर्जनों लोग झुलसे

होशंगाबाद में बीती शाम अचानक शुरू हुई तेज़ आंधी ने तबाही का मंजर वना दिया। तेज़ हवा से खेतो में लगी नरवाई की आग इतनी भड़क गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया । तेज आंधी ओर चारों तरफ आग का मंजर होने के कारण बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई। बड़ा फाल्ट होने के कारण पूरे शहर की बिजली भी बंद हो गई और पूरा शहर ब्लैक आउट हो गया। जासलपुर, बुधवाडा, कुलामडी,निमसाड़िया, पहाड़िया ग्वालटोली सहित कई जगहों पर खेतों में भारी आगजनी हुई। नरवाई सहित खड़ी फसल आग की चपेट मे आ गई। खेतों से भड़की हुई आग रहवासी इलाको की तरफ आने लगी जिसके चलते लोगों व दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया और गांव खाली करवा लिए गए। सड़क के दोनों साइड भीषण आग लगी होने के कारण कई राहगीर आग की चपेट में आकर झुलस गए। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। होशंगाबाद जिला अस्पताल में तकरीबन 10 लोग नर्मदा अस्पताल में 7 और अन्य अस्पतालों में भी आग में झुलसे लोगों को भर्ती कराया गया है। दो लोगों को हालत बिगड़ने पर भोपाल भी रेफर किया गया। आग का कहर इतना भयानक था की होशंगाबाद इटारसी बाबई सहित ऑर्डनेंस फैक्ट्री एसपीएम की दमकल जब आग पर काबू नहीं कर पाई तो भोपाल सीहोर और रायसेन से भी दमकल बुलाई गईं। देर रात तक अस्पतालों में आंग से झुलसे मरीजों का आना जारी था।

(Visited 157 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT