बीजेपी ने मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा, ग्वालियर और देवास लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। ग्वालियर से महापौर विवेक शेजवलकर पर बीजेपी ने दांव खेला है वहीं देवास में पूर्व न्यायाधीश महेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है। छिंदवाड़ा में जहां पर सीएम कमलनाथ विधानसभा के उम्मीदवार हैं और उनके बेटे नकुलनाथ लोकसभा के उम्मीदवार हैं बीजेपी ने विधानसभा के लिए विवेक साहू बंटी और लोकसभा के लिए नत्थन शाह कवरेती को अपना उम्मीदवार बनाया है। विवेक साहू बीजेपी के युवा नेता हैं और छिंदवाड़ा के जाने-माने व्यवसायी हैं। विवेक साहू को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। वहीं नकुनाथ के सामने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए गए नत्थन शाह कवरेती बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जुन्नारदेव के पूर्व विधायक हैं हालांकि कवरेती 2018 विधानसभा चुनाव में हार गए थे लेकिन लोकसभा चुनाव में आदिवासी वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने कवरेती पर दांव लगाया है।