आईपीएल का सीजन चालू होते ही सटोरिए भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। और देश भर में अलग-अलग जगहों पर सटोरिये बिना किसी की परवाह किए सट्टा खेल रहे हैं। छिंदवाड़ा के धरमटेकड़ी में भी पुलिस को लगातार सट्टेबाजी की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खापाभाट के अमित इवनाती के घर दबिश देकर आईपीएल में सट्टा खिलाते और लिखते 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 50 हजार नगद, लेपटॉप, 9 मोबाइल और 5 लाख के कागज़ भी जब्त किये हैं। फिलहाल पुलिस की टीम बुकी की तलाश मैं लग गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कार भी दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से सटोरियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।