सिंगरौली पुलिस इन दिनों निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है। और शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की है। साथ ही पुलिस ने शराब कि तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को एमपी यूपी बार्डर के तेलगवां से गिरफ्तार किया है. जहां आरोपियों के कब्जे से 2 लाख की अवैध शराब जप्त की है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शराब तस्कर अवैध शराब एमपी से यूपी ले जाने की फिराक में हैं। जहां पुलिस ने तेलगवा बॉर्डर पर नाकाबंदी करते हुए पति पत्नी के कब्जे से 257 लीटर अंग्रेजी शराब और एक स्कॉर्पियो भी जप्त की है। जिसके बाद दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।